मुख्यपृष्ठग्लैमरलगाई उर्वशी को फटकार

लगाई उर्वशी को फटकार

बीते दिनों एक इंटरव्यू में बद्रीनाथ धाम में अपने नाम से बने मंदिर की तरह साउथ में अपने नाम का मंदिर बनने की ख्वाहिश जतानेवाली उर्वशी रौतेला अकसर अपनी बेसिर-पैर की बातों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। हर बार की तरह इस बार भी ट्रोलर्स के निशाने पर आईं उर्वशी को बद्रीनाथ में अपने नाम से बने मंदिर को लेकर दी गई गलत बयानबाजी के कारण जहां बद्रीनाथ धाम के पुजारियों ने उन्हें गलत जानकारी फैलाने के लिए फटकारा, वहीं मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने उनके दावे को हिंदू धर्म का मजाक बताया है। सोशल मीडिया पर उर्वशी ने उन्हें फटकारते हुए लिखा, ‘ये दुखद है कि लोग इस तरह की बकवास के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करते…। भारत में हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा है। वैसे जब वह अपना जवाब दोहरा रही थी तो वह राजनीतिक रूप से सही थीं। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जानबूझकर बेतुकी बातें करना… यह दुखद है, कृपया धर्म के नाम पर खेल न खेलें।’

अन्य समाचार