मुलुंड: मुलुंड पूर्व में 750 मिलीमीटर व्यास की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण म्हाडा कॉलोनी और हरिओम नगर के हजारों रहिवासियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से यहां जल आपूर्ति पूरी तरह बंद है, जिससे लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
मरम्मत कार्य जारी, आज हो सकती है आपूर्ति बहाल
सोमवार को मुलुंड पूर्व में स्थित नाले के तल में बिछाई गई जलवाहिनी को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे पाइपलाइन में बड़े स्तर पर रिसाव हो गया। जलवाहिनी की मरम्मत का कार्य सहायक अभियंता (जलकार्य), संरक्षण पूर्व उपनगर घाटकोपर के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। सहायक अभियंता के अनुमान के मुताबिक, इसे पूरा करने में 12 से 14 घंटे का समय लगेगा, लेकिन अब दो दिन बीत चुके हैं और 18 मार्च को जल आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद जता रहे हैं।
बोतलबंद पानी की किल्लत, दुकानदारों ने बढ़ाए दाम
पानी की कमी के कारण मुलुंड के बाजारों में बोतलबंद पानी की भारी मांग देखी जा रही है। हालात ऐसे हैं कि अधिकतर दुकानों में पानी की बोतलें खत्म हो गई हैं। वहीं, कुछ दुकानदार इस संकट का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। जहां 20 लीटर पानी की बोतल पहले ₹95 में मिलती थी, अब उसकी कीमत बढ़ाकर ₹250 तक कर दी गई है।
कुछ जगहों पर पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति की कोशिश
पानी की किल्लत को देख मनपा ने म्हाडा के रहिवासियों के लिए पानी का टैंकर भेजो जो कि ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। टैंकर वालों ने हर घर के पीछे दो बाल्टी पानी दिए जो अपर्याप्त था।
रहिवासियों में नाराजगी, प्रशासन से जल्द समाधान की मांग
मूलभूत सुविधा का जब भी अभाव होता है तो रहिवासी अपने जनप्रतिनिधियों को ओर देखते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों को इनकी ओर देखने तक की फुर्सत नहीं मिली। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए इस तरह परेशान होना बेहद दुखद है। बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति को जल्द सुधारने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल आपूर्ति आज बहाल होने की संभावना है।
जलापूर्ति प्रभावित क्षेत्र
टी वॉर्ड
मुलुंड पूर्व – पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे के पूर्वी क्षेत्र, म्हाडा कॉलोनी, हरी ओम् नगर
मुलुंड पूर्व – पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे के पश्चिमी क्षेत्र से मुलुंड स्टेशन तक का क्षेत्र
मनपा ने संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे पानी का उपयोग संयमपूर्वक करें और प्रशासन का सहयोग करें।