मुख्यपृष्ठधर्म विशेषमां धारावी देवी का प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार 

मां धारावी देवी का प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार 

भायंदर। मीरा-भायंदर में स्थित मां धारावी देवी का प्राचीन और जागृत मंदिर शहरवासियों की आस्था और भक्ति का केंद्र है। विधायक गीता जैन के अथक प्रयासों से इस मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए महाराष्ट्र क्षेत्रीय पर्यटन विकास योजना के तहत ५.७५ करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की गई है। १ सितंबर २०२४ को इस महत्त्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक गीता जैन ने कहा कि मां धारावी देवी की कृपा से ही यह कार्य संभव हो पाया है। शहर के नागरिकों की आस्था और विश्वास इस मंदिर से जुड़े हुए हैं, और इसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहिदास काका पाटील, शरद दादा पाटील, धारावी मंदिर संस्थान के ट्रस्टी प्रवीण पाटील, एड. प्रवीण पाटील, विद्याधर रेवणकर, हंसराज पाटील, पूर्व नगरसेविका नीला सोन्स, सुमन कोठारी, प्रतिभा पाटील, राजू मोरे, नारायण नांबियार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अन्य समाचार