सामना संवाददाता / मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में शा.शिक्षक व कनिष्ठ पर्यवेक्षक (शा.शि) के रूप में ३० वर्ष ८ माह १४ दिन की सेवा के पश्चात मधुकर भिका माली सर यह दिनांक ०१/०४/२०२५ को एफ/ एन वार्ड से सेवानिवृत्त हुए। उनका घाटकोपर- पश्चिम स्थित जयंतीलाल वैष्णव मनपा मार्ग हिंदी शाला में उपशिक्षणाधिकारी (पूर्व उपनगर) श्रीमती ज्योती बकाणे मैडम व बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई का अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षणतज्ञ चंद्रवीर बंशीधर यादव ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।
इस अवसर पर अधीक्षक श्रीमती नीलम राणा मैडम, अधीक्षक लक्ष्मण गोसावी सर, प्रशासकीय अधिकारी विजय जाधव सर, श्रीमती वीणा सोनवणे मैडम , आदर्श मुख्याध्यापक अंबर सिंग मगर सर, सागर पवार सर, श्रीमती सीमा सिंह मैडम एवं आदर्श शिक्षक श्री पांडुरंग पाटील सर उपस्थित थे।