मुख्यपृष्ठअपराधकुंभ स्नान के बहाने बंदूक लेकर लौटा...पहले से थी हत्या की साजिश...कल्याण...

कुंभ स्नान के बहाने बंदूक लेकर लौटा…पहले से थी हत्या की साजिश…कल्याण में आधी रात को गोलीबारी…बिल्डिंग में घुसकर की गई बेरहमी से हत्या

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण के काटेमनोली नाका स्थित नाना पावशे चौक पर बुधवार आधी रात को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान रणजीत दुबे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी ने पहले रणजीत पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। जान बचाने के लिए वह एक बिल्डिंग में भागा, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और पांचवें मंजिल पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने चाकू से सात से अधिक वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के तुरंत बाद कोलसेवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामसागर को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। मृतक की बहन पूनम तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी हाल ही में कुंभ स्नान के लिए गया था और वहीं से उसने बंदूक की व्यवस्था की। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार उसे कहां से मिला और क्या इसमें कोई और भी शामिल था।
इस मामले में एक और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि मृतक और आरोपी चचेरे भाई थे और दोनों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज थे। एसीपी कल्याण जी घेटे ने बताया कि पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।

अन्य समाचार

आशा के पल

प्यार

अनंत पीड़ा