मुख्यपृष्ठअपराधरिक्शा चालक निकला अपहरणकर्ता...दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए सात साल...

रिक्शा चालक निकला अपहरणकर्ता…दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए सात साल के बच्चे का किया अपहरण…पुलिस ने साढ़े तीन घंटे में बच्चे को बचाया

सामना संवाददाता / कल्याण

डोंबिवली-पूर्व के पिसवली इलाके में एक सात वर्षीय स्कूली छात्र के अपहरण की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बच्चे को रोज स्कूल छोड़ने वाला रिक्शा चालक ही इस अपहरण की साजिश में शामिल निकला। फिरौती की मांग के लिए बच्चे के पिता को व्हॉट्सऐप कॉल कर दो करोड़ रुपए की डिमांड की गई। यह कॉल एक अनजान नंबर से आया था और कॉल के तुरंत बाद वह नंबर बंद कर दिया गया, जिससे पुलिस को जांच में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
शुक्रवार की सुबह सात वर्षीय बच्चा हमेशा की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद रिक्शा चालक ने परिजनों को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग बच्चे को जबरन अपने साथ ले गए हैं। इससे घबराए परिजनों को थोड़ी देर में व्हॉट्सऐप कॉल आया, जिसमें स्पष्ट कहा गया कि बच्चा उनके कब्जे में है और अगर वह वापस चाहिए तो दो करोड़ रुपए देने होंगे।
यह जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत मानपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डोंबिवली डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पांच विशेष टीमों का गठन किया। तांत्रिक विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन और गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने मात्र साढ़े तीन घंटे के भीतर बच्चे को शहापुर इलाके से सुरक्षित रिहा करा लिया।
पूछताछ में अपहरण की पूरी साजिश का खुलासा हुआ, जिसमें रिक्शा चालक के साथ उसका एक सहयोगी और दो नाबालिग भी शामिल थे। फिलहाल, दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ी अनहोनी टल गई और बच्चे को सुरक्षित बचाया जा सका।

अन्य समाचार