मुख्यपृष्ठनए समाचारगाड़ी बंद होने का फायदा उठाया रिक्शा चालकों ने...तीस के बदले वसूले...

गाड़ी बंद होने का फायदा उठाया रिक्शा चालकों ने…तीस के बदले वसूले पचास रुपए

सामना संवाददाता / बदलापुर

बदलापुर में उपनगरीय सेवा की बजाय बस सेवा न होने के कारण जब गाड़ी बंद होती है।इसकी जानकारी रिक्शा चालकों को जैसे ही होती है, वैसे ही लोगों की मजबूरी और उनकी परिस्थिति का फायदा उठाते हुए रिक्शा चालक भाड़ा बढ़ा देते हैं। वैसे तो सामान्य समय में बदलापुर से अंंबरनाथ का भाड़ा बीस से तीस रुपए लेते थे, परंतु बुधवार को चालीस से पचास रुपए वसूले गए। उसका कारण शाम को बदलापुर स्टेशन पर मालगाड़ी के कारण घंटों कर्जत की तरफ जाने वाली ट्रेनें रोक दी गई थीं। इसके कारण रिक्शा चालकों द्वारा की गई इस लूट का कई लोगों ने विरोध तक किया।

अन्य समाचार