रेंज रोवर कार इन दिनों फैशन में है। यह एक स्टेटस सिंबल भी है। खासकर बॉलीवुड में अगर किसी कलाकार के पास रेंज रोवर है तो उसका स्टेटस बढ़ जाता है। मगर अगर यह तकलीफ देने लगे तो? तो वही होगा जो रिमी सेन ने किया। अभिनेत्री रिमी सेन ने अपनी ९२ लाख की कार में बार-बार खराबी आने पर लैंड रोवर पर ५० करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है। रिमी का कहना है कि बार-बार मरम्मत के बावजूद कार ठीक नहीं हुई, जिससे उन्हें मानसिक उत्पीड़न और भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इनमें सनरूफ, साउंड सिस्टम और रियर-एंड कैमरा से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। अब देखना है कि कंपनी इस पर कैसे रिएक्ट करती है।