विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
भारत विकास परिषद की कुशभवनपुर इकाई ने नई पीढ़ी को धर्म-संस्कृति-सभ्यता व देश के इतिहास-भूगोल का सार्थक ज्ञान कराने की मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता शहर के टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल में भी आयोजित की गई। जिसके विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने व आदर्श शिक्षकों का सम्मान शनिवार को ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ समारोह के अंतर्गत किया गया।
लालडिग्गी स्थित टाइनी टाट्स परिसर में प्रिंसिपल अंजली श्रीवास्तव की अध्यक्षता व कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर विभाग में प्रोफेसर डॉ.डीएल गुप्त के मुख्य आतिथ्य में परिषद कुशभवनपुर इकाई अध्यक्ष आलोक कानोडिया ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। जिसके अनुसार समारोह के प्रथम चरण में प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों क्रमशः वरिष्ठ वर्ग में टॉप करने वाले ऋषि यादव व कनिष्ठ वर्ग की टॉपर सृष्टि यादव समेत दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले देव सिंह, शिवांश शर्मा, आरूवी पांडेय और आयशा यादव को स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र आदि प्रदान किये गए। समारोह के दूसरे चरण में विद्यालय के आदर्श शिक्षक लालमणि गुप्ता व देवी सहाय पांडे का मुख्य अतिथि डॉ. गुप्त ने सम्मान किया और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए।
तीसरा चरण प्रारम्भ हुआ प्रवक्ता आशुतोष के संयोजन में। जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों और परिषद पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से सीधा सामूहिक संवाद किया। के एन आईटी प्रोफेसर गुप्त ने भारत को जानने की इस मुहिम को नौनिहालों तक ले जाने की मुहिम को सराहा तो वहीं परिषद संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इसके औचित्य पर प्रकाश डाला। संगठन अध्यक्ष आलोक कानोडिया ने प्रेरक शब्दों में शिक्षा-शिक्षक-शिक्षार्थी के महत्व को इंगित किया। समारोह में पूर्व सचिव धनंजय मुखर्जी, पूर्व कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद कसौधन,
परिषद सचिव प्रशांत टंडन, दिनेश कसौधन, दीपक जायसवाल,अभिषेक बरनवाल, अभिषेक सागर, रवि रस्तोगी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।