मुख्यपृष्ठखेलमहंगे में बिक गए रिजवी

महंगे में बिक गए रिजवी

दुबई में हुए आईपीएल की मिनी नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेरठ के २० वर्षीय युवा क्रिकेटर समीर रिजवी को ८.४० करोड़ में खरीदा। अनवैâप्ड खिलाड़ियों में समीर इस वर्ष के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श माननेवाले समीर रिजवी ने आईपीएल-२०२४ के ऑक्शन में ८.४ करोड़ में बिकने को लेकर कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि वैâसा महसूस कर रहा हूं। नीलामी देखकर खुशी के आंसू निकल गए। जब पहली बार बिड में मेरा नाम आया तभी हम लोग खुशी से झूम गए। हमने पूरी नीलामी भी नहीं देखी बाद में देखने पर पता चला कि मुझे इतने रुपए मिले हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह तो मन में था कि कोई खरीद लेगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि इतना महंगा बिकूंगा। चार नंबर पर बल्लेबाजी करनेवाले दाएं हाथ के समीर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। २०२३ में हुए यूपी टी-२० लीग में कानपुर सुपरस्टार की ओर से खेलते हुए उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ा था।

अन्य समाचार