मुख्यपृष्ठनए समाचारहार पर रार!... लोकसभा नतीजों के बाद भाजपा में कलह

हार पर रार!… लोकसभा नतीजों के बाद भाजपा में कलह

-संगीत सोम और बालि‍‍यान में जुबानी जंग

सामना संवाददाता / मुजफ्फरनगर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सीट से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे संजीव बालियान ने कहा कि जिन लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लड़ाया, उनके ऊपर पार्टी को ध्‍यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल, प्रेस कॉन्‍प्रâेंस में संगीत सोम के पूर्व में भाजपा की इस सीट से हार को लेकर दिए गए एक बयान पर संजीव बालियान से सवाल किया गया था। इस पर उन्‍होंने कहा कि ये लोग आज भी बड़ी सरकारी सुविधा ले रहे हैं; उन लोगों पर ध्‍यान देना होगा। गौरतलब है कि संगीत सोम ने संजीव बालियान के चुनाव हारने पर कहा था कि राजनीति में तो हार-जीत चलती रहती है।
संजीव बालियान ने कहा कि १० साल तक मुजफ्फरनगर की जनता ने मुझे सांसद के रूप में काम करने का अवसर दिया। इन १० साल में मैं कई बड़े काम जनता के लिए कर पाया। मुजफ्फरनगर की जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा। मुझे जो १० साल तक मौका दिया, उसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। इस बार भी मुझे साढ़े चार लाख वोट मिले हैं, इसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
‘हिंदुओं की वोटिंग कम और मुसलमानों की ज्यादा हुई’
चुनाव में कहां चूक हो गई? इस सवाल के जवाब में बालियान ने कहा कि मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण, और हिंदू जातियों में बिखराव, हिंदुओं की वोटिंग कम और मुसलमानों की ज्यादा हुई है। यहा इस चुनाव में मुख्य रूप से हार का आधार रहा।’ मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर दोनों नेताओं संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच तनाव की खबरें आती रही हैं। इस बार इस सीट पर समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक ने जीत हासिल की है। इसके बाद से एक बार फिर संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच तनाव बढ़ गया है। संगीत सोम ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी में भितरघात हुआ है और मुस्लिम वोटरों को लेकर भाजपा को इसकी समीक्षा करनी चाहिए।

अन्य समाचार