मुख्यपृष्ठनए समाचारमिर्जापुर में प्राइवेट बैंककर्मी से लूट!

मिर्जापुर में प्राइवेट बैंककर्मी से लूट!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

मिर्जापुर में कैश वैन लूटकांड के बाद एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। उसके बाद जमालपुर थाना क्षेत्र के भदावल गांव के पास ओडी अदलहाट मार्ग पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 19 लाख रुपए लूट लिए गए। इस घटना से जहां सुनने वाले लोग थर्रा गए, वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पिछले साल सितंबर में मिर्जापुर में ही दिनदहाड़े कैश वैन पर दावा बोलकर लूटपाट की गई थी। बताया जाता है कि प्रवीण उर्फ राहुल पटेल पुत्र इंद्रपाल पटेल, निवासी जमालपुर मिल्की माईक्रो फाईनेंस कंपनी के ब्लाक कोआर्डिनेटर हैं। उनके अनुसार वह शुक्रवार को वाराणसी के रोहनिया, चुनार और कैलहट से कैश इकट्ठा कर अदलहाट ओड़ी मार्ग से घर वापस लौट रहा था। उसके साथ गांव निवासी साथी दीपू खरवार था, जो कि बाइक पर पीछे रुपयों भरा बैग लेकर बैठा था। रात में करीब 12 बजे भदावल गांव के पास जब वह लोग पहुंचे तो चार पांच की संख्या में अज्ञात लुटेरों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक सटाकर रोक दिया। दीपू खरवार से बैग छीनकर भाग निकले। हम दोनों का मोबाइल फोन भी छीन ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष रामनारायन सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है। कितने रुपए बैग में था कंफर्म नहीं है। कलेक्शन किए गए स्थान से ब्योरा जुटाया जा रहा है।

अन्य समाचार