मुख्यपृष्ठखेलरोहित, विराट की तरह उछल-कूद नहीं करता-कपिल देव

रोहित, विराट की तरह उछल-कूद नहीं करता-कपिल देव

टी-२० वर्ल्डकप में रोहित शर्मा न सिर्फ अपनी कप्तानी के लिए वाहवाही बटोर रहे हैं। बल्कि उन्होंने टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ६ मैच खेले हैं। इन ६ मैचों में उन्होंने १५९.१६ की स्ट्राइक रेट से १९१ रन बनाए हैं। टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के ११वें सुपर-८ मुकाबले में रोहित शर्मा ने २२४.३९ की स्ट्राइक रेट से ४१ गेंदों पर ९२ रन बनाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। यही वजह है कि उनके मुरीद केवल क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी हो गए हैं। अब पूर्व खिलाड़ी कपिल देव को ही ले लीजिए। हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा की बड़ी तारीफ की है। रोहित की तुलना विराट कोहली से करते हुए कपिल ने कहा कि रोहित अपनी आक्रामकता को उसी तरह से जाहिर नहीं करते हैं, जैसे हमेशा जोश में रहनेवाले विराट कोहली करते हैं। कपिल देव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, `वह (रोहित) विराट की तरह नहीं खेलता, उछल-कूद नहीं करता। लेकिन वह अपनी सीमाओं को जानता है और उन सीमाओं के अंदर उससे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है।’ रोहित के प्रभाव पर आगे टिप्पणी करते हुए कपिल ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज कुछ अन्य महान खिलाड़ियों से अलग हैं, जो टीम के हित से पहले अपना स्वार्थ रखते थे। कपिल ने कहा, `कई बड़े खिलाड़ी आते हैं, वे अपने करियर की परवाह करते हैं, उसी नजरिए से कप्तानी भी करते हैं। इसलिए रोहित के पास एक अतिरिक्त ट्रिक है क्योंकि वह पूरी टीम को खुश रखता हैै।’

 

अन्य समाचार