इसी वर्ष फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में डेब्यू करनेवाले आकाश दीप का पहला विकेट नो-बॉल के कारण बर्बाद हो गया था। इसे याद करते हुए आकाश दीप ने कहा कि रोहित शर्मा ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘आगे बढ़ो, ऐसा होता रहता है।’ खैर, कप्तान रोहित शर्मा से प्रोत्साहन मिलने के बाद उन्होंने ३ विकेट लिए। आकाशदीप ने एक इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कप्तानी में खेलना सौभाग्य की बात है। आकाश दीप ने कहा, ‘जब मुझे नो-बॉल पर विकेट मिला तो मुझे बुरा नहीं लगा। मुझे तब बुरा लगा जब जैक क्रॉली ने दो ओवर के बाद सिराज को १९ रन दे दिए। मुझे बुरा लगा क्योंकि मुझे नो बॉल पर विकेट मिला।’ बॉल ने उन्हें रन बनाने का मौका दिया और रोहित भैया ने मुझे प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘आगे बढ़ो, ऐसा होता रहता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक अलग तरह के कप्तान हैं, वह मेरे अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।’