मुख्यपृष्ठनए समाचाररोहित पवार को मिली दादा-दादी की ताकत ...ईडी की पूछताछ होने तक...

रोहित पवार को मिली दादा-दादी की ताकत …ईडी की पूछताछ होने तक राकांपा कार्यालय में बैठे रहे शरद पवार, प्रतिभा पवार

पिता राजेंद्र पवार समेत पत्नी, भतीजी भी थी मौजूद
सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा के विधायक की बारामती एग्रो कंपनी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ चल रही है। कल दूसरी बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। इस बीच देखा गया कि समूची राकांपा और पवार परिवार इस कठिन दौर में रोहित पवार के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा है। राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार और उनकी पत्नी प्रतिभा पवार अपने नाती रोहित को ताकत देने के लिए खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यालय में जमकर बैठे हुए थे। साथ में राष्ट्रवादी की सांसद सुप्रिया सुले की बेटी रेवती और रोहित की पत्नी कुंती भी ईडी कार्यालय तक रोहित पवार के साथ थीं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि रोहित पवार पर चल रही ईडी की कार्रवाई राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही है। बीते सप्ताह ईडी ने रोहित पवार को लगातार ११ घंटे तक जांच की थी। उसके बाद कल फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कल रोहित पवार के साथ उनके पिता राजेंद्र पवार भी मौजूद थे। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब प्रतिभा पवार और रेवती पवार भी राष्ट्रवादी कार्यालय में पहुंच गर्इं। इस दौरान राकांपा के सैकड़ों की संख्या राकांपा के कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए थे। उन्होंने इस बीच रोहित पवार से पूछताछ पूरा होने तक अनशन की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही रोहित पवार के समर्थन में नारेबाजी भी हुई।

राष्ट्रवादी का राज्यव्यापी घंटानाद
ईडी की तरफ से रोहित पवार की हो रही पूछताछ पर आपत्ति दर्ज करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में सरकारी कार्यालयों के बाहर घंटानाद आंदोलन किया। बारामती तहसीलदार कार्यालय, नागपुर वरायटी चौक परिसर में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। साथ ही तहसीलदार को निवेदन किया। सोलापुर में नामदेव पायरी में कार्यकर्ताओं ने शासन के खिलाफ नारेबाजी की।

अन्य समाचार