सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सोमवार रात पुणे जिले के भोर के पास खेड़ शिवापुर टोल बूथ पर एक कार में करोड़ों रुपए मिले। पुणे ग्रामीण पुलिस ने यह रकम जप्त कर ली है। चर्चा है कि जिस कार में पैसे मिले हैं वह घाती गुट के गद्दार विधायक की है। इस पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने भी इस संबंध में एक वीडियो साझा किया और सत्तारूढ़ दलों पर हमला करते हुए कहा है कि चर्चा है कि २५-२५ करोड़ रुपए की सौगात दिए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस को एक गाड़ी मिली है। ऐसे में शेष चार गाड़ियां कहां हैं।
रोहित पवार ने मंगलवार सुबह अपने एक्स एकाउंट से पुलिस द्वारा जप्त किए गए पैसों का वीडियो शेयर किया। बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को पहली किस्त के तौर पर २५-२५ करोड़ रुपए दिए गए हैं। कल इनमें से एक गाड़ी को खेड़-शिवापुर के पहाड़ी जंगल में पकड़ा गया था। एक कार तो मिल गई, लेकिन चार और कारें कहां हैं? यह सवाल रोहित पवार ने उठाया था। लोकसभा में भी सत्तापक्ष ने पानी की तरह पैसा बहाकर महाराष्ट्र की जनता को खरीदने की कोशिश की, लेकिन यहां की स्वाभिमानी जनता ने महायुति को कात्रज का घाट दिखा दिया। भले ही महायुति का मंत्र है कि विधानसभा में दलालों के पैसे से रात में खेल खेला जाए, लेकिन यह तय है कि यहां की जनता महाराष्ट्र को धोखा देने वाले खोकेबाजों को ओके करेगी। साथ ही यह पक्का है कि उन्हें पहाड़ों और घाटियों को देखने के लिए स्थाई रूप से घर भेज देगी। यह महाराष्ट्र है गुजरात नहीं। इस बात का सत्ताधारी ध्यान रखें। इस तरह की चेतावनी भी रोहित पवार ने दी।