कहते हैं दो लोगों के बीच चल रहे विवाद में किसी तीसरे को नहीं कूदना चाहिए, वरना बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगती। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पर लगातार हमदर्दी बटोरने का आरोप लगानेवाली रोजलिन खान का आरोप जब अंकिता लोखंडे को रास नहीं आया तो उन्होंने रोजलिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी क्लास लगा दी थी। खैर, अब अंकिता पर सस्ती पब्लिसिटी बटोरने का आरोप लगाते हुए रोजलिन ने पलटवार करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘अंकिता सच्चाई पता करने की बजाय मेरे वैâरेक्टर पर सवाल उठा रही हैं और यह सब तमाशा होने के बाद भी तथाकथित ‘शेरनी’ अपनी सफाई नहीं दे रही हैं। १५ घंटे सर्जरी के बाद स्कूबा डाइविंग, स्नो स्लाइडिंग और हर तरह के स्टंट, शूटिंग वैâसे मुमकिन है? यह उन्होंने अब तक नहीं बताया। हिना का वैंâसर वैंâसर और मेरा और बाकी २० लाख वैंâसर पेशेंट का वैंâसर टाइम पास। उन्होंने अंकिता को सुनाते हुए कहा, ‘जो औरत अपने एक्स की मौत का ‘बिग बॉस’ में इस्तेमाल कर सकती है, वो मुझे चीपनेस के बारे में ज्ञान दे रही है। मैं इससे बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। आ गई सस्ती पब्लिसिटी लेने।’ अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये वैâट फाइट कहां जाकर थमती है।