सामना संवाददाता / नालासोपारा
मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के आदेशानुसार, नालासोपारा के तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव व सहयोगी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र मे रूट मार्च किया गया।
नाला सोपारा तुलिंज पुलिस थाने से सेंट्रल पार्क, ओसवाल, रहमत नगर, नागिनदास, विरार रोड होते हुए अधिकारी तुलिंज थाने में पहुंचे। इस दौरान पुलिस बल के जवानों को दंगा नियंत्रित करने तथा आपातकालीन स्थिति को समझते हुए इसे काबू कैसे करें, इसके भी दिशा-निर्देश दिए गए।