रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
मुंबई पश्चिम रेलवे आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे लाइफ सेविंग अभियान में अंधेरी आरपीएफ के जवानों ने पिछले 4 दिनों में 2 रेलवे यात्रियों की जान बचा कर अपने कार्यों का निर्वहन किया। अंधेरी आरपीएफ निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया के अनुसार, 19 फरवरी की रात M S F स्टाफ हनुमंत शिंदे तथा संदीप मराठे प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे थे। रात 9 बज कर 10 मिनट पर चर्चगेट फास्ट गाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर आई। जैसे ही गाड़ी शुरू हुई एक यात्री ने चलती ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया और वह चलती ट्रेन से गिर गया। MSF स्टाफ हनुमंत शिंदे तथा संदीप मराठे ने अपनी सूझबूझ, साहस एवं धैर्य का परिचय देते हुए उक्त यात्री को गाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच में जाने से रोका तथा उसे खींचकर उसकी जान बचाई। इसी तरह 16 फरवरी को अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर लोकशक्ति ट्रेन को चलती गाड़ी पकड़ने का प्रयास करने वाले अंधेरी सात बंगला निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र मांगीलाल चलती ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच आ गए। उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक पहुप सिंह ने दौड़ कर उस यात्री के जान बचाई। उसने आरपीएफ को बताया कि उसे अमदाबाद जाना था और उसी गाड़ी का उसका टिकट था। इसलिए उसने चलती गाड़ी पकड़ने का प्रयास किया था। राजेंद्र ने अपनी जान बचाने वाले आरपीएफ अधिकारी को धन्यवाद दिया। उसके बाद उसे अरावली जाने वाली ट्रेन में अमदाबाद जाने की सलाह दी गई।