मुख्यपृष्ठनए समाचारपटना में एक करोड़ की लूट, जमीन के फर्जी दलालों ने ही...

पटना में एक करोड़ की लूट, जमीन के फर्जी दलालों ने ही रिवाल्वर दिखाकर लूट लिया पूरे पैसा

अनिल मिश्र/पटना

बिहार प्रदेश में अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा। दूसरे जगह की बात अगर छोड़ दें तो भी बिहार की राजधानी पटना शहर भी अभी की तारीख में महफूज नहीं है।

आज राजधानी पटना में ही अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक करोड़ रूपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो गई है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। दरअसल यह घटना पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर का है,जो जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक फर्जी जमीन की बिक्री प्रलोभन देकर रविशंकर, राजू और मुकेश को पैसा लेकर पटना बुलाया गया । उसके बाद ये तीनों जब पैसा लेकर पटना पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे जमीन के फर्जी दलालों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसा लूटकर फरार हो गए। पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना घटित हुई है।जब अपराधी जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) डॉ0 के0 रामदास ने वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है।डॉ0 के0 रामदास ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है।

वहीं कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि करीब एक महीने से जमीन की डील को लेकर अपराधियों से चल रही थी। आज खरीदार पक्ष एक करोड़ रुपए लेकर पहुंचा था, ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे। इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।कंकड़बाग में हुई इस घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनसे उनका मोबाइल फोन भी लूटकर चलते बने। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

अन्य समाचार