सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला कॉन्स्टेबल की बहस रोडवेज बस कंडक्टर से हो रही है, जिसमें महिला कॉन्स्टेबल बस का किराया देने से इनकार कर रही है। ये कॉन्स्टेबल हरियाणा पुलिस की है और राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही है और किराया देने से मना कर रही है। मात्र ५० रुपए किराया देने के लिए ५५ नखरे कर रही है।
दरअसल, इस वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल ये कहते हुए बस का किराया देने से इनकार कर रही है कि वह स्टाफ से है और कंडक्टर इस बात पर अड़ा हुआ है कि यह हरियाणा रोडवेज की नहीं, बल्कि राजस्थान रोडवेज की बस है। महिला को साथी सवारी समझा भी रही हैं, लेकिन वो टस से मस होने को तैयार नहीं है। बहसबाजी के दौरान कॉन्स्टेबल अपने अफसरों की धमकी देते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान कंडक्टर ही महिला का वीडियो बना रहा है।
वायरल वीडियो में कंडक्टर महिला से कह रहा है कि आपको अगर यात्रा करनी है तो आपको पैसे देने ही होंगे। इस पर महिला कॉन्स्टेबल कहती है कि स्टाफ है और स्टाफ मुफ्त रहता है। इसके बाद कंडक्टर कहता है कि ये राजस्थान रोडवेज की बस है और आप हरियाणा पुलिस में हैं, इस पर महिला कॉन्स्टेबल कहती है कि तुम लोग इसे चला तो हरियाणा में ही रहे हो। इसके बाद साथी लोग और यात्री महिला को समझाते हैं लेकिन महिला समझने के बजाए अपने अफसरों से शिकायत की धमकी देने लगती है।