मुख्यपृष्ठनए समाचारआरएसएस-भाजपा का तनाव महज दिखावा!.. `आप' का बड़ा दावा

आरएसएस-भाजपा का तनाव महज दिखावा!.. `आप’ का बड़ा दावा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच चल रही तनातनी को महज दिखावा बताया है। उन्होंने बड़ा दावा किया है कि दोनों ही दल एक हैं। आरएसएस लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपनी नाक बचाने के लिए बीजेपी पर हमला कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ये लोग बीजेपी को जिताकर संविधान बदलना चाह रहे थे।
दरअसल, आरएसएस और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ गया है। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि भगवान राम की पूजा करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई। २०२४ में वह सबसे बड़ी पार्टी भले ही बन गई, लेकिन भगवान राम ने उसके अहंकार की वजह से उसे सत्ता से दूर कर दिया। बीजेपी २४० सीटें जीतकर लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इंद्रेश ने बीजेपी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उसकी तरफ ही था।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, `आरएसएस अब अपनी नाक बचाने के लिए बीजेपी पर हमला कर रही है। मैं देश को बताना चाहता हूं कि आरएसएस और बीजेपी एक ही हैं। यह ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। यह लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया जा रहा है। अगर इनकी मंशा साफ होती तो इनके साथ भगवान राम होते। ये बयान चुनाव से पहले देते, ताकि लोगों की आंखें खुल सकती थीं। अब सब ढकोसला है।’

अन्य समाचार