मुख्यपृष्ठग्लैमरदौड़ा-दौड़ा कर पीटा

दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

इन दिनों लारा दत्ता का एक इंटरव्यू बहुत वायरल हो रहा है। एक प्रोमोशन के दौरन एक्ट्रेस ने एक खराब एक्सपीरिएंस का किस्सा सुनाया। लारा ने बताया कि वैâसे भीड़ में एक अंजान शख्स ने उनके साथ गंदी हरकत की थी, जिसके बाद उन्होंने उस शख्स की जमकर धुनाई की थी। एक्ट्रेसने बताया, `जो भी मेरे साथ कुछ गलत करता है, मैं उसे सबक जरूर सिखाती हूं।’ लारा ने बताया कि यह २००३ की बात है, जब वह अपनी डेब्यू फिल्म `अंदाज’ का प्रोमोशन कर रही थी। तब उन्होंने एक आदमी की पिटाई की थी, जिसने भीड़ में उन्हें चुटकी काटी थी। लारा ने बताया, `बेशक मैंने छेड़छाड़ की बहुत सारी घटनाओं का सामना किया है और मैंने उनके बारे में बात भी की है। मेरी पहली फिल्म `अंदाज’ म्यूजिक रिलीज के दौरान प्रियंका, अक्षय और मैं दिल्ली के चांदनी चौक स्थित रिदम हाउस गए थे। मैंने साड़ी पहनी हुई थी। जब हम रिदम हाउस में जाने की कोशिश कर रहे थे, तो भारी भीड़ जमा हो गई थी।’ उन्होंने आगे बताया, `इस दौरान किसी ने मुझे कमर पर चुटकी काट ली। मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और शायद मेरे आर्मी बैकग्राउंड और ट्रेनिंग के कारण मैंने उस शख्स को भीड़ से बाहर खींच लिया और वह सड़क पर गिर गया। फिर मैंने उसे साड़ी में ही बुरी तरह पीटा।

अन्य समाचार