मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : लखनऊ के नवाब बनेंगे शर्माजी?

क्लीन बोल्ड : लखनऊ के नवाब बनेंगे शर्माजी?

अमिताभ श्रीवास्तव

क्या रोहित शर्मा लखनऊ के नवाब बनने जा रहे हैं? ऐसा ही कुछ नजर आने लगा है जब लखनऊ टीम के मालिक ने रोहित शर्मा से न केवल भेंट की बल्कि उनका नंबर भी लिया और डिनर पर निमंत्रण भी दिया। जी हां, सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें बयां कर रही हैं कि कुछ न कुछ पक रहा है। मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मुंबई बनाम लखनऊ मुकाबले के बाद बीच मैदान में जाकर संजीव गोयनका ने `हिटमैन’ का नंबर लिया है और वह अगले साल एलएसजी के लिए शिरकत करते हुए नजर आने वाले हैं। मुफा कोहली नाम के एक इंटरनेट यूजर्स ने रोहित शर्मा और संजीव गोयनका की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, `संजीव गोयनका ने रोहित शर्मा से उनका मोबाइल नंबर लिया है और सेव किया है। यहां क्या चल रहा है? रोहित शर्मा एलएसजी में। दोनों की तस्वीरों में यह स्पष्ट दिख रहा है कि संजीव रोहित का नंबर ले रहे हैं। वैसे भी लखनऊ के कप्तान के एल राहुल से संजीव का रिश्ता खास मधुर नहीं रहा है। ऐसे में कयास लगने शुरू हो चुके हैं।
तू दयाल, दीन हौं
ये तो उस भजन की तरह हो गया, जिसमें भगवान को पुकारते हुए भक्त कहता है तू दयाल, दीन हौं… यानी तू दयाल है और हम दीन हैं। आरसीबी और चेन्नई के रोमांचक मुकाबले का आखिरी ओवर जब डुप्लेसिस ने यश दयाल को दिया तो सब चौंक गए क्योंकि इस वक्त अनुभवी गेंदबाजों के ओवर शेष थे। दयाल से उम्मीद थी मगर धोनी क्रीज पर थे। छक्का लगाकर धोनी ने मैच अपनी ओर खींच लिया था मगर अगली गेंद पर उन्हें आउट कर पासा पलट देनेवाले दयाल ने दीन-हीन हो रही आरसीबी को प्ले-ऑफ में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर से पहले दयाल को क्या कहा था, सवाल पर डुप्लेसिस ने कहा कि यहां तेज गति सबसे अच्छा विकल्प था। मैंने उसमें कहा कि अपने कौशल पर भरोसा रखें और आनंद लें, आपने इसी के लिए प्रशिक्षण लिया है। पहली गेंद पर यॉर्कर काम नहीं आया और वह तेजी से वापस चला गया और इसने अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम किया, दर्शकों के समर्थन के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि आप इसका आनंद लें। आईपीएल में अब हमारा अगला लक्ष्य नॉकआउट में पहुंचने का प्रयास करना है।
१८ नंबर मई लक्ष्य, गेंद और २९ का फेरा
यह एक ऐसा संयोग है जो हैरत में डालता है। विराट कोहली को खुद इस पर विश्वास नहीं हो रहा कि आखिर ये संयोग उनके साथ वैâसे जुड़ा हुआ है। आप देखिए और सोचिए क्या ऐसा भी होता है? बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ खेलने उतरे विराट कोहली के लिए यह मुकाबला आंकड़ों के हिसाब से अहम रहा। बेंगलोर के लिए प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को १८ रन से हराना जरूरी था। अगर वह पहले गेंदबाजी करते हैं तो १८ ओवर के अंदर गेम खत्म होना जरूरी था। मैच के दौरान सबकी नजरें १८ नंबर की जर्सी पहननेवाले विराट पर टिकी हुई थी। १८ मई को खेले जा रहे मैच में जब विराट खेलने उतरे तो एक बार फिर से वह २९ के चक्कर में फंस गए। विराट २९ गेंदों पर ४७ रन बनाकर आऊट हो गए। विराट ने १८ मई को अब तक आईपीएल में ५ मुकाबले खेले हैं। इसमें ३ पारियों में वह २९ गेंदें ही खेल पाए हैं।
५६ (२९) बनाम चेन्नई, बेंगलुरु २०१३
२७ (२९) बनाम चेन्नई, रांची २०१५
११३ (५०) बनाम पंजाब, बेंगलुरु २०१६
१०० (६३) बनाम हैदराबाद, हैदराबाद २०२३
४७ (२९) बनाम चेन्नई, बेंगलुरु २०२४

अन्य समाचार