एक ओर जहां रोहित शर्मा एंड टीम टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में जीत पर जीत दर्ज कर फइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं दूसरी ओर हमारी महिला खिलाड़ी भी इतिहास रच रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर्स ने २८ जून शुक्रवार को एक बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच कल से एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। पहले ही दिन भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली ही पारी में रनों का अंबार लगा दिया और उनके बल्ले से रन खूब बरसे। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर ४ विकेट के नुकसान पर ५२५ रन हैं। यह विमेंस क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन बना सबसे ज्यादा स्कोर है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दमदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए २९२ रन जोड़े। ७५वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा। शेफाली ने १९७ गेंदों पर २०५ रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से २३ चौके और ८ छक्के निकले।