सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति ने लाडली बहनों के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महायुति ने लाडली बहन योजना की राशि १५०० रुपए से बढ़ाकर २१०० रुपए करने का वादा किया था। अब जब महायुति सरकार फिर से सत्ता में आ गई है, तो लाभार्थी महिलाओं की नजर इस बात पर टिकी है कि उन्हें २१०० रुपए कब दिए जाएंगे? महायुति सरकार ने अब लाडली बहनों को धीरे-धीरे फुसलाने का काम शुरू कर दिया है।
सरकार की मानसिकता समझते हुए खुद लाडली बहनों ने अब मांग कर दी है कि सरकार अपने वादे को कब पूरा करेगी। मानखुर्द से सबीना आलम ने कहा कि एक महीना महायुति सरकार बने हो गया है लेकिन बहनों को २१०० रुपए का भुगतान अब तक नहीं हुआ। सरकार ने वादा तो किया था लेकिन इसे पूरा कब करेगी? वडाला से मोहिनी खरे ने बताया कि अब तक उन्हें कुछ किस्तें आई हैं। लेकिन सरकार ने जो वादा किया है वह रकम नहीं भेजी है। अब तक २१०० रुपए की किस्त नहीं आई है। सुनीता चौहान ने बताया कि आए दिन अखबारों में आने वाली खबरों ने उन्हें चिंता में डाल दिया है। हमें तो खबर मिली है कि योजना मनपा चुनाव तक ही सीमित है। उसके बाद कोई न कोई बहाना बनाकर इस योजना को बंद कर दिया जाएगा। इस बारे में कुछ दिनों पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता विनायक राऊत ने भी इस योजना को लेकर बड़ा दावा किया था। उनका कहना था कि आगामी मनपा और जिला परिषद चुनावों के बाद लाडली बहन योजना को बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार बने लगभग एक महीना हो गया है। इसी बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि आगामी मनपा और जिला परिषद चुनावों तक यह योजना लागू रहेगी, लेकिन उसके बाद महायुति सरकार इस योजना को हमेशा के लिए बंद कर देगी। उधर लाडली बहन योजना के तहत कुछ महिलाओं को अब तक इस योजना के पैसे नहीं मिले हैं, जिससे महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही है।