मुख्यपृष्ठनए समाचाररूस ने दागी मिसाइल ...३८ लोगों की हो गई मौत

रूस ने दागी मिसाइल …३८ लोगों की हो गई मौत

क्रिसमस के दिन अजरबैजान एयरलाइंस के विमान फ्लाइट ८४३२ के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरी दुनिया स्तब्ध है। कथित तौर पर रूसी मिसाइल हमले के बाद विमान कजाकिस्तान में क्रैस हो गया, जिसमें ३८ लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था। उड़ान के दौरान रूस के नौरस्की जिले से पैंटसिर-एस एयर डिफेंस सिस्टम से एक मिसाइल दागी गई, जिसने विमान के कॉकपिट को गंभीर क्षति पहुंचाई।
प्लेन क्रैस को लेकर पुतिन ने अजरबैजान से मांगी माफी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान क्रैस मामले में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। यूक्रेनी ड्रोंस के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले एयर डिफेंस के चलते विमान क्रैस हुआ, जिसमें ३८ लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रूस ने गलती से विमान को मार गिराया।

अन्य समाचार