पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को शनिवार को अपने घर में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ये चेन्नई की अपने घर में लगातार दूसरी और इस सीजन की चौथी हार है। इस हार के बाद टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड काफी निराश नजर आए। उनकी बेबसी मैच के बाद उनके बयान में साफ दिखाई दी। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा कि उनकी टीम के लिए बीते कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन मैचों से उनकी टीम हर मामले में फेल रही है वो भी तब जब टीम पूरी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा, `सिर्फ आज नहीं, पिछले तीन मैचों से चीजें हमारे पक्ष में नहीं हो रही हैं। हम तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि पावरप्ले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी हमारे लिए चिंता का विषय है।’