मुख्यपृष्ठनए समाचारशराब प्रेमियों के लिए दु:खद खबर : तलीराम का सूख जाएगा गला?...

शराब प्रेमियों के लिए दु:खद खबर : तलीराम का सूख जाएगा गला? …इस सप्ताह तीन दिन रहेगा ‘ड्राई डे’

सामना संवाददाता / मुंबई
अगर आप भी शराब के शौकीन हैं तो ये आपके लिए जरूरी और दु:खद खबर है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार २० मई को महाराष्ट्र के कुछ शहरों में होगा। इसी पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र में लगातार तीन दिनों तक वीकेंड को ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। इस अवधि में लोगों को शराब पीने की इजाजत नहीं होगी।
भारत में अलग-अलग राज्यों में शराब पीने के अलग-अलग नियम हैं। कुछ राज्यों में शराब की खपत पर सख्त प्रतिबंध हैं, जबकि अन्य को छूट है। अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं और महाराष्ट्र में रहते हैं तो यह खबर आपको चौंका देगी। महाराष्ट्र में लगातार तीन दिन ‘ड्राई डे’ रहेगा।
महाराष्ट्र में तीन दिन का ‘ड्राई डे’
आगामी सोमवार २० मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मुंबई समेत राज्य के विभिन्न शहरों में मतदान होगा। इस पृष्ठभूमि में, शराब की दुकानें और बार आगामी शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। पांचवें चरण के मतदान से पहले, मुंबई शहर प्रशासन ने १८ से २० मई तक ‘ड्राई डे’ घोषित किया है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की प्रमुख सीटों मुंबई, पालघर, कल्याण और ठाणे में २० मई को मतदान होगा, इसलिए इन सीटों पर ‘ड्राई डे’ भी मनाया जाएगा।
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार, जिन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है और आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों में ‘ड्राई डे’ मनाया जाना चाहिए संबंधित क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए ये उपाय किए गए हैं।
शराब की दुकानें रहेंगी बंद रिपोर्ट्स के मुताबिक, १८ मई शाम ५ बजे से लेकर २० मई को शाम ५ बजे तक बंद रहेंगे। ४ जून को मतगणना के दौरान मुंबई में फिर से ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। इससे पहले पुणे, शिरूर और मावल निर्वाचन क्षेत्रों में १३ मई को मतदान क्षेत्रों में ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया था।
इसके अलावा, होली, दिवाली, गांधी जयंती, १५ अगस्त और २६ जनवरी को महाराष्ट्र सहित पूरे देश में आधिकारिक तौर पर ‘ड्राई डे’ के रूप में मनाया जाता है। यानी इस दिन कहीं भी शराब न तो परोसी जाती है और न ही बेची जाती है।

अन्य समाचार