अनिल मिश्रा / बदलापुर
बदलापुर में नालों को लेकर इन दिनों बहुत बड़ा बवाल मचा है। नपा प्रशासन से मिलीभगत कर जहां शहर के नालों को एक तरफ भूमाफिया और भवन निर्माता हड़पने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक संगठन, पर्यावरण प्रेमी नालों को वैâसे बचाएं इस जुगाड़ में लगे हुए हैं, जबकि बदलापुर नपा प्रशासन के पास नालों और उप नालों की लंबाई-चौड़ाई की कोई भी जानकारी नहीं है।
‘नमस्ते बदलापुर’ जैसी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर देशमुख नालों को भूमाफियों से बचाने के लिए प्रशासन से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ज्ञानेश्वर देशमुख ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार बदलापुर में नौ बड़े नाले तथा ३० उप नाले हैं, जो अलग-अलग परिसरों से गुजरते हुए मुख्य नालों में आकर मिलते हैं। सन् १९९२ में बनी बदलापुर नपा के पास आज नालों और उप नालों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, जिसकी लिखित जानकारी नपा प्रशासन ने दी है। ज्ञानेश्वर देशमुख ने नपा प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नपा के पास नालों का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है तो नालों की सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए वैâसे खर्च किए जाते हैं। नपा नालों का निर्माण कार्य वैâसे करती है? बदलापुर नपा का यह अजीबोगरीब कारभार है कि जगह-जगह पर भवन निर्माता बिल्डिंग मटेरियल डालकर नालों को पाट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बदलापुर (पश्चिम) में विक्रेताओं और पार्किंग के लिए नाले के ऊपर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ऐसा करने पर मानसून के पानी से नाले के किनारे बसे लोगों को खतरा होने की संभावना को लेकर लोग परेशान हैं। बदलापुर के पूर्व प्रशासक व मुख्याधिकारी ने बताया कि नालों के विषय में जानकारी देने के लिए ठाणे के जिलाधिकारी कार्यालय के समीप स्थित सिटी सर्वे कार्यालय से पत्र व्यवहार किया गया है।
बदलापुर के शहर अभियंता विजय पाटील ने बताया कि नाले का भराव करनेवालों के साथ ही अवैध कब्जा करनेवालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।