मुख्यपृष्ठटॉप समाचारधाराशिव में उमड़ा भगवा जनसैलाब... बावन क्या, पांच सौ बावन कुले भी...

धाराशिव में उमड़ा भगवा जनसैलाब… बावन क्या, पांच सौ बावन कुले भी आ जाएं तो भी खत्म नहीं होगी शिवसेना! … उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा था कि सभी दलों को समाप्त करेंगे। लेकिन महाराष्ट्र में बावन क्या, पांच सौ बावन कुले भी आ जाएं, तो भी शिवसेना खत्म नहीं होगी। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ताधारियों पर जोरदार हमला किया। धाराशिव जिले में कल आयोजित जनसंवाद सभा में वे बोल रहे थे। इस दौरान इस सभा में भगवा जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

‘हृदय में राम, हाथ में काम’
वाला है शिवसेना का हिंदुत्व!
कल धाराशिव में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के अलग हिंदुत्व की खबर लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपका हिंदुत्व गोमूत्र धारी हिंदुत्व है और शिवसेना का ‘हृदय में राम और हाथ में काम’ वाला हिंदुत्व है। उन्होंने कहा कि इस सभा में आने से पहले कई मुस्लिम भाई मिले। वे मुझसे देश के लोकतंत्र को आतंक से बचाने की बात कह रहे थे। मेरा भी यही कहना है। ये हमारा हिंदुत्व है। हमारे हिंदुत्व की व्याख्या है। भाजपा अपने हिंदुत्व की व्याख्या बताए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व चूल्हा और भाजपा का घर जलानेवाला है।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की जनसंवाद सभा का आयोजन कल धाराशिव के औसा, उमरणा और तुलजापुर में किया गया था। इस दौरान मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने जब से प्रदेश में घूमना शुरू किया है, तब से बड़ी संख्या में लोग साथ जुड़ रहे हैं। विशेषकर राज्य में घूमते समय मुझे मुस्लिम समाज का भी साथ मिल रहा है, क्योंकि उन्हें यह समझ में आने लगा है कि शिवसेना और भाजपा के हिंदुत्व में अंतर है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं लड़ाई के लिए मैदान में उतर गया हूं। यह महाराष्ट्र, देश के साथ ही आपकी भावी पीढ़ी की लड़ाई है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या भाजपा को लगता है कि पूरा हिंदुस्थान और महाराष्ट्र उन्होंने दहेज में दे दिया है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप विधायक और सांसद खरीद सकते हो लेकिन पूरे महाराष्ट्र की जनता को पचास खोके में नहीं खरीद सकते हो। महाराष्ट्र की जनता इतनी मूर्ख, लाचार, नादान या गद्दार नहीं है।
शाह ने किया था वादा
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम भी श्री राम के भक्त हैं। राम मंदिर को लेकर जो आक्रोश फूटा था, उस समय भाजपा का कोई भी व्यक्ति सड़क पर आने को तैयार नहीं था। उनकी छाती में इतनी ताकत भी नहीं थी। तब नरेंद्र मोदी का नाम तक कोई नहीं जानता था। उस समय से मैं हिंदुत्व का झंडा लेकर राज्य में भाजपा से कई गुना आगे निकल चुका था। हम आज भी आगे हैं। साल २०१९ में तुलजापुर की भवानी मां की कसम खाकर कह रहे हैं कि अमित शाह ने हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के कमरे में मुझसे वादा किया था कि वह मेरे साथ ढाई साल का मुख्यमंत्री पद साझा करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं आपके शिवसैनिक को मुख्यमंत्री पद पर बिठाकर दिखाऊंगा। अब अमित शाह झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने उस समय किया हुआ वादा पूरा नहीं किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि साल २०१९ के लोकसभा के चुनाव तक भाजपा ने हमारा इस्तेमाल किया। उद्धव ठाकरे पक्षप्रमुख नहीं थे, तो उस समय मातोश्री पर वे किससे मिलने आए थे? परिवारवाद पर आज आप चिल्ला रहे हो। फिर उस समय आपको यह पता नहीं था कि मैं बालासाहेब ठाकरे का पुत्र हूं? इस तरह का रोखठोक सवाल उन्होंने भाजपा से परिवारवाद के मुद्दे पर पूछा।

अन्य समाचार