टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने संन्यास का एलान कर दिया। काफी लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलनेवाले ऋद्धिमान साहा ने एलान करते हुए कहा कि वह क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। साहा घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं। इस वक्त वह रणजी में हिस्सा ले रहे हैं, जो कि उनका आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह आईपीएल २०२५ के लिए होनेवाले ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं लेंगे। साहा ने कहा कि क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। रिटायरमेंट से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बननेवाले सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। आइए, इस सीजन को यादगार बनाएं…।’ बता दें कि भारत के लिए साल २०१० से लेकर साल २०२१ तक ४० टेस्ट मैच खेल चुके ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए ९ वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया है। हालांकि, उन्हें कभी भी टी२० इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिल सका। वनडे में कुछ खास कमाल न कर पानेवाले ऋद्धिमान का आईपीएल करियर काफी कमाल का रहा।