मुख्यपृष्ठखेलछा गए साई नाम

छा गए साई नाम

आईपीएल २०२५ के रोमांच का मीटर ऑन है। गेम ऑन है और इस गेम जिस तरह से साई अपना जलवा बिखेर रहे हैं, वो काबिलेतारीफ है। हम यहां एक साई नहीं बल्कि दो-दो साई की बात कर रहे हैं। एक हैं साई सुदर्शन और दूसरे साई किशोर। आईपीएल २०२५ में अब तक खेलों के मुकाबलों में इन दोनों ही साई का नाम गूंजता दिखा है। ऐसा संभव हुआ है, उनके प्रदर्शन के दम पर। एक ने बैटिंग तो दूसरे ने बॉलिंग में अब तक जो परफॉर्मेंस दिया है, वो कमाल का तो रहा ही है। साथ ही दोनों की टीमों के लिए लाभकारी भी रहा है। अब तक साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उसी का नतीजा है कि वो ऑरेंज केप की रेस में बने हुए हैं। साई सुदर्शन ने १८६ रन ३ मैचों की ३ पारियों में २ अर्धशतक के साथ बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर ७४ रन का रहा है। कुछ वैसा ही खेल साई किशोर गेंद से दिखा रहे हैं। यही वजह है कि वो सीजन के पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। साई किशोर ने अब तक खेले ३ मैचों की ३ पारियों में ६ विकेट झटके हैं। विकेटों की इस संख्या के साथ वो आईपीएल २०२५ में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच चौथे नंबर पर हैं। वहीं भारतीयों में सबसे आगे हैं।

अन्य समाचार