मुख्यपृष्ठनए समाचारघर का भेदी लंका ढाए  ...सैफ के नौकरों पर ही साजिश रचने...

घर का भेदी लंका ढाए  …सैफ के नौकरों पर ही साजिश रचने का शक

-पुलिस ने ३ सहायकों को किया डिटेन
-जल्द ही होगा पूरी साजिश का खुलासा
सामना संवाददाता / मुंबई
वो एक कहावत है कि घर का भेदी लंका ढाए। सैफ पर हुए हमले की घटना में भी कुछ ऐसी ही कहानी सामने आ रही है। पुलिस को शक है कि कहीं सैफ के घर में रहनेवाले नौकरों ने ही तो साजिश नहीं रची? सैफ के घर में करीब पांच नौकर व सहायक रहते हैं। इनमें से तीन को पुलिस ने कल डिटेन किया। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस साजिश का खुलासा हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कल दर्जनों सीसीटीवी खंगाले, जिसके बाद पुलिस के सूत्र दावा कर रह हैं कि आरोपी घर में हमले के कुछ घंटे पहले से ही अंदर मौजूद था। अब ऐसा बिना नौकरों की मिलीभगत के नहीं हो सकता। क्योंकि घटना से पहले के २ घंटों के फुटेज में कोई बाहरी शख्स वहां घुसते नजर नहीं आया। सैफ का दरवाजा भी बंद रहा होगा और किसी ने अंदर से खोला तभी वह चोर घर में घुसा होगा। या फिर पहले से ही उसे घर में छिपाकर रखा गया होगा। पुलिस इन तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।

अन्य समाचार