मुख्यपृष्ठराजनीतिसैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर लटकी तलवार!..मंत्रियों और विधायकों की...

सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर लटकी तलवार!..मंत्रियों और विधायकों की जीत को हाई कोर्ट में चुनौती

सामना संवाददाता / चंडीगढ़

हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार मुश्किल में फंसने जा रही है। इसके पीछे वजह यह है कि हरियाणा के २३ विधायकों की जीत को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। इसमें १८ विधायक बीजेपी के हैं। इनमें से चार विधायक तो सैनी सरकार में मंत्री हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की जीत को भी अदालत में चुनौती दी गई है।
इन विधायकों और मंत्रियों के चुनाव को अवैध घोषित करने की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई है। बता दें कि बीते साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी। बीजेपी के जिन मंत्रियों के चुनाव को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, उनमें आरती सिंह राव (अटेली), विपुल गोयल (फरीदाबाद), महिपाल सिंह ढांडा (पानीपत ग्रामीण) और गौरव गौतम (पलवल) शामिल हैं। हरियाणा में विधानसभा की ९० सीटें हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ४८, कांग्रेस को ३७, इंडियन नेशनल लोकदल को दो सीटों पर जीत मिली थी और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते थे। निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था।

अन्य समाचार