सामना संवाददाता / भायंदर
आरपीआई (आठवले) की इकाई रिपब्लिकन चर्मकार यूनियन की ओर से संत शिरोमणि रविदास महाराज की 648वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार, 2 मार्च को उपवन सोसायटी व वृंदावन सोसायटी, क्वींस पार्क, मीरा रोड-पूर्व में शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए हल्दी-कुंकू कार्यक्रम तथा भव्य महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। आरपीआई के मीरा-भायंदर जिलाध्यक्ष तथा रिपब्लिकन चर्मकार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष देवेंद्र शेलेकर ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, मीरा-भायंदर के भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी अजयराज पुरोहित, राजस्थानी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता सन्नी अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में महाभंडारे के विशेष सहयोगी भामाशाह बाबूलाल एम जैन हैं। बाबूलाल एम जैन की ओर से हल्दी- कुंकू कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को आकर्षक उपहार भी प्रदान किया जाएगा। आरपीआई के मीरा-भायंदर जिलाध्यक्ष देवेंद्र शेलेकर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सुभाष शिखरे, बलिराम इंगले, कैलाश सावने, शांताराम कांबले, नानासाहेब जाधव, मनोज अहिरे, गणेश तंडाले, शाहदेव मस्के, रोहिदास पगारे, आकाश अहिरे, राजेंद्र सोनवणे, यशवंत गायकवाड़, जगदीश डुबाने, शिवराम गोरे, श्रीकांत माने, गोविंद शाहपुरे, ज्ञानेश्वर उनावने, भिला बा. अहिरे, शशिकांत माने, नरेंद्र पी. बामने, अंकुश वाघमारे, गजानन पोटे आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।