सलमान खान के घर में सभी धर्मों को माना जाता है। ईद हो या दिवाली, घर पर जश्न का माहौल बना रहा है। उनकी मां सलमा खान की सार्इं बाबा में इतनी आस्था है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वो खुद शिरडी पहुंच गर्इं। सलमा खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उन्हें शिरडी के सार्इं मंदिर में बाबा की मूर्ति दी जा रही है। इन तस्वीरों में एक्टर की बहन अलवीरा खान और उनके पति अतुल अग्निहोत्री भी हैं। शिरडी के सार्इं धाम पहुंचीं सलमा खान बाबा के दर्शन के बाद फोटो के पोज करती नजर आ रही हैं। मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से बाबा की पीली चुनरी और उनकी तस्वीर, मूर्ति से सम्मानित किया जा रहा है। सलमा खान के माथे पर बाबा के नाम का टीका भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में एक्टर की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री भी दिख रहे हैं। सलमा खान हाल में बेटे सलमान खान के लिए होस्ट किए गए बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं। उन्हें अंबानी परिवार के साथ जामनगर में देखा गया था। बीती शाम ही खान परिवार मुंबई वापस लौटा है। बता दें कि सलमा खान का असली नाम सुशीला चरक है। उन्होंने सलीम खान से १९६४ में परिवार के खिलाफ जा कर शादी की थी। शादी के बाद वो सुशीला से सलमा हो गर्इं। सलमा खान के चार बच्चे हैं जिसमें सलमान खान सबसे बड़े हैं। सलमा अपने बेटों के साथ सौतन हेलेन के भी करीब हैं।