सलमान खान और रवीना टंडन की जोड़ी फिल्मों में खासी हिट रही है। अब एक बार फिर रवीना टंडन को खान परिवार के सदस्य के साथ काम करने का मौका मिला है। रवीना टंडन हाल ही में ‘पटना शुक्ला’ नाम की फिल्म में नजर आई हैं। इस मौके पर सलमान खान ने रवीना टंडन के साथ की फिल्मों के दिनों को याद किया। सलमान खान ने कहा कि उन दोनों ने तकरीबन तीन से चार फिल्मों में साथ में काम किया है, जिसमें ‘पत्थर के फूल’ और ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि को-स्टार होने के अलावा वो और रवीना टंडन अच्छे दोस्त भी रहे हैं, जिनका इतने अरसे बाद फिर उनके परिवार की फिल्म के साथ मिलकर काम करना अच्छा अनुभव रहा है। इस मौके पर सलमान खान ने रवीना टंडन को ऑल द बेस्ट कहते हुए फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उन्हें भी ऑल द बेस्ट।