मुख्यपृष्ठग्लैमरअसली नायकों को सलाम

असली नायकों को सलाम

अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतनेवाले वरुण धवन जहां फिल्म ‘बॉर्डर-२’ की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं, वहीं सेना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर देश के असली नायकों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। सेना दिवस के मौके पर देश के असली नायकों से मिलने बॉर्डर पहुंचे वरुण ने न केवल उन्हें सलाम किया, बल्कि ‘उनके साथ होने पर गर्व है’ लिखकर पैंâस का दिल जीत लिया।

अन्य समाचार