कहते हैं बिना सिफारिश के कोई काम नहीं होता और कुछ हद तक ये सच भी है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आर्इं कीर्ति सुरेश जिन्होंने हाल ही में बिजनेसमैन एटनी थाटिल से विवाह कर अपना घर बसाया है, ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने उनके नाम की सिफारिश की थी। डायरेक्टर एटली की तमिल फिल्म ‘थेरी’ में दलपति विजय और सामंथा रुथ प्रभु नजर आए थे। फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक ‘बेबी जॉन’ की कास्टिंग के दौरान सामंथा द्वारा अपना नाम सुझाने के लिए कीर्ति सुरेश ने उनका धन्यवाद अदा करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि जब यह हो रहा था तब शायद वह (सामंथा) मेरे बारे में सोच रही थीं। मैं इसके लिए जितना भी आभारी रहूं कम है। फिल्म ‘थेरी’ में सामंथा ने इस किरदार को बखूबी निभाया था। मैंने भी पूरी कोशिश की है। सच कहूं तो मैं इस फिल्म को लेकर बहुत डरी हुई थी। मैं इससे बेहतर बॉलीवुड डेब्यू की उम्मीद नहीं कर सकती थी।