मुख्यपृष्ठनए समाचारसंभल की घटना, सीधे भाजपा है जिम्मेदार! ...राहुल गांधी ने की शांति...

संभल की घटना, सीधे भाजपा है जिम्मेदार! …राहुल गांधी ने की शांति बनाए रखने की अपील

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत के बाद राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार पक्षपाती और असंवेदनशील है। उन्होंने पक्षपाती कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में जनता को न्याय देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करने की जरूरत। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के संभल आने की सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की।
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। दिल्ली से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। हसनपुर एसडीएम सुनीता सिंह, सीओ श्वेताभ भास्कर और इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने ब्रजघाट पुलिस चौकी के सामने बैरियर लगा कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय खुफिया विभाग भी लगातार घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। संभल में हिंसा के बाद की स्थिति तनावपूर्ण शांति में बदल चुकी है और प्रशासन पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, `संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया जो कई लोगों की मृत्यु का कारण बना जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।
भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुस्लिम समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है और न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।

अन्य समाचार