सामना संवाददाता / मुंबई
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल बगावत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार समीर भुजबल नासिक के नांदगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। नांदगांव में वर्तमान विधायक शिंदे गुट के सुहास कांदे हैं और महायुति से उन्हें ही टिकट मिलने की संभावना है। इसी कारण से समीर भुजबल के बगावत करने की संभावना व्यक्त जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि समीर भुजबल या तो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं या किसी अन्य पार्टी का समर्थन ले सकते हैं। पिछली बार इस सीट पर सुहास कांदे ने पंकज भुजबल को हराया था, लेकिन इस बार पंकज भुजबल की जगह समीर भुजबल वहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। समीर भुजबल का ये कदम महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, खासकर नासिक क्षेत्र में अजीत पवार को बड़ा झटका लगा है!