मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में आज टीडी कॉलेज, जौनपुर के पूर्व छात्र नेता तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ऊदल यादव का सम्मान किया गया। छात्र जीवन से ही अपनी क्रांतिकारी भूमिका के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे ऊदल यादव ने हमेशा सामंतवाद का विरोध किया। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा ,महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, सचिव सुरेंद्र पांडे, विधि सलाहकार एडवोकेट भारत पांडे, समाजसेवी केपी यादव तथा सह सचिव पूरव गांधी उपस्थित रहे। उदल यादव ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।