सना खान इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनके फोटोशूट काफी वायरल होते थे, लेकिन एक दिन अचानक एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले से फैंस को चौंका दिया था। सना ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर धर्म का रास्ता चुना। हाल ही में सना रुबीना दिलैक के शो में नजर आर्इं थी। सना ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने को लेकर बात की। उन्होंने कहा, `कभी-कभी हम बातें तो अच्छे लोगों से करते हैं। पर हमारी बॉडीलैंग्वेज वेलकमिंग नहीं होती है। मैं खुद को सवाल करने लग गई थी कि मैं खुश क्यों नहीं हूं। मेरी जर्नी फुल स्लीव से बैकलेस तक कब आ गई, मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने मुझे एक महिला के तौर पर नंगा कब कर दिया। मुझे लगा था कि मैं खो गई हूं।’