मुख्यपृष्ठग्लैमरट्रोलर्स को सना का जवाब

ट्रोलर्स को सना का जवाब

इंडस्ट्री छोड़ मुफ्ती अनस सईद से विवाह करनेवाली सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो संभावना सेठ को बुर्का पहनाने पर तुली थीं। खैर, ट्रोलर्स के निशाने पर रहनेवाली सना ने एक इंटरव्यू में बताया कि अकसर उन पर लोगों को भड़काने के आरोप लगते हैं और लोग उनके पति-बेटे तक को नहीं बख्शते। हमेशा के लिए हिजाब अपनाने और अल्लाह के दिखाए मार्ग पर चलने की चाहत रखनेवाली सना ने बताया कि मैं जब भी तस्वीरें या जिन चीजों में विश्वास करती हूं, उसके बारे में कोई पोस्ट करती हूं, तो लोग इतने नफरत भरे कमेंट्स करते हैं कि क्या बताऊं।’ ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा पैदा हुआ तो लोगों ने कमेंट किया कि ये तो आतंकवादी पैदा हो गया। ये जिहादी पैदा हो गया। ये किस तरह की भाषा है? आपको पसंद है? क्यों एजुकेशन नहीं है? छोटे-छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर ये सब कमेंट कर रहे हैं। जब युवा इस तरह बोल रहे हैं, तो देश कहां जा रहा है? एक पब्लिक फिगर, जो उकसाने वाली भी नहीं है, उसे क्रूरता से ऑनलाइन निशाना बनाया जा रहा है।’

अन्य समाचार