फिल्मों में अगर लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो कलाकारों के लिए चुस्त-दुरुस्त के साथ हमेशा जवां दिखना जरूरी होता है और जवां दिखने के लिए कलाकार कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, फिर चाहे उनकी जान पर ही क्यों न बन आए। ऐसे ही कलाकारों जो खुद को जवां दिखाने के लिए बुटोक्स का सहारा लेकर इससे कुछ नहीं होता का प्रचार करते हैं, को संदीपा धर ने एक बातचीत में जमकर सुनाया है। संदीपा ने उसे सुनाते हुए कहा कि इसे ऐसे मत दिखाओ कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह एक ऑपरेशन है और यह एक गंभीर बात है। तुम्हें पता है कि कितने लोग उन ऑपरेशन टेबल पर मरते हैं? यह बहुत जोखिम भरा है।