मुख्यपृष्ठनए समाचारसलाखों में बनी थी सांगली ड्रग्स फैक्ट्री की योजना! ...आर्थर रोड जेल...

सलाखों में बनी थी सांगली ड्रग्स फैक्ट्री की योजना! …आर्थर रोड जेल से छूटे ६ तस्करों को पुलिस ने दबोचा

फिरोज खान / मुंबई
मुंबई की आर्थर रोड जेल की सलाखों में बंद कुछ तस्करों ने ‘सांगली ड्रग्स पैâक्ट्री’ की योजना बनाई थी। जेल से छूटने के बाद इन तस्करों ने ड्रग्स का यह कारोबार शुरू कर दिया था। यह ड्रग्स मुंबई में सप्लाई की जाती थी। अब पुलिस ने एक बार फिर इन तस्करों को दबोच लिया था।
ड्रग्स पैâक्ट्री की इस योजना को बड़े ही शातिराना अंदाज में बखूबी अंजाम भी दिया गया था। जेल में बने प्लान के मुताबिक एमडी ड्रग्स बनाने की पैâक्ट्री शुरू की गई और मुंबई में धड़ल्ले से तस्करी का करोबार पैâलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स तस्करी के आरोप में ६ आरोपी आर्थर रोड जेल में बंद थे। सभी की जेल में दोस्ती हुई। आरोपी अपने-अपने काम में माहिर थे।

बंद केमिकल फैक्ट्री में
बना रहे थे ड्रग्स!
जेल में हुई थी तस्करों की मुलाकात

सांगली की एक बंद केमिकल पैâक्ट्री में कुछ तस्कर ड्रग्स बनाने लगे। इनकी मुलाकात आर्थर रोड जेल में हुई थी। एक आरोपी को एमडी ड्रग्स वैâसे बनाया जाता है, इसकी जानकारी थी। दूसरे को कच्चा माल कहां मिलता है, यह पता था। एक आरोपी ने मुंबई में ड्रग्स तस्करी कर सप्लाई करने की जिम्मेदारी ली। इस तरह पूरी प्लानिंग बनाई गई। इस बीच सवाल यह था कि आखिर ड्रग्स पैâक्ट्री कहां शुरू की जाए, उन्हें जगह कौन देगा। अन्य आरोपियों ने इसका भी हल निकाल लिया और कहा सांगली के विटा कार्वे स्थित इंडस्ट्रियल इस्टेट में बंद पड़ी केमिकल पैâक्ट्री वह उपलब्ध करा सकता है। इस तरह ६ आरोपियों के बीच सारा प्लान तैयार हुआ। अब उन्हें इंतजार था उनकी जमानत का। कुछ ही दिनों में एक-एक करके सभी जमानत पर जेल से बाहर आए। बांद्रा-पूर्व में सभी की मुलाकात हुई और तय योजना के मुताबिक सभी अपने-अपने काम को अंजाम देने के लिए निकल पड़े।

इंडस्ट्रियल इस्टेट में थी फैक्ट्री
सांगली स्थित इंडस्ट्रियल इस्टेट में माउली नाम की बंद केमिकल पैâक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाने का काम शुरू किया गया। इस बीच सांगली लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि उक्त स्थान पर केमिकल पैâक्ट्री की आड़ में एमडी ड्रग्स बनाया जा रहा है।

जेल में रची साजिश
शिंदे के मुताबिक, अब तक ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपियों की मुलाकात आर्थर रोड में हुई थी और वहीं पर आरोपियों ने सारी साजिश रची थी। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी एमडी ड्रग्स बनाकर मुंबई में सप्लाई करते थे। पुलिस अधिकारी शिंदे ने बताया कि उनकी टीम मुंबई पंहुच गई और एमडी तस्करी में शामिल अन्य तस्करों की तलाश कर रही है।

 

अन्य समाचार