•मुकदमे में पेशी पर गृहनगर पहुंचे ‘आप’ सांसद
•ईद पर पुराने यार-दोस्तों से कीं बेतकल्लुफ मुलाकातें
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में ईडी के आरोपों से घिरे आप सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृहनगर सुल्तानपुर पहुंचे। आचार संहिता उल्लंघन के एक प्रकरण में स्थानीय अदालत में चल रहे केस में वे पेशी पर आए थे। इस दौरान मीडिया से उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के इंडिया गठबंधन को जिताने का कार्य करेगी। जिन क्षेत्रों में हमारी पार्टी आप ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं उन जगहों पर हम इंडिया गठबंधन के दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे। चाहे वे किसी भी दल के होंगे। वो चाहे समाजवादी पार्टी के हों। कांग्रेस अथवा सीपीएम या फिर आरजेडी अथवा झामुमो कोई भी हों। उनको जिताने के लिये आप कार्यकर्ता जुटेंगे।
बता दें कि सन २०१८ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में शहर से सटे हसनपुर गांव में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में संजय व उनके कुछ समर्थकों पर बन्धुवाकला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। प्रत्याशी के पति व सांसद सिंह सहित छह लोगों पर केस है। इसी मामले में पेशी थी लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण अगली डेट लग गई। सांसद सिंह अदालत तक पहुंचे लेकिन अपने अधिवक्ता से मिलकर वापस हो गए। इस बीच मीडिया ने उन्हें घेरा तो उन्होंने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करूंगा और फिर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से शाम को लखनऊ में मुलाकात होगी। चुनावी रणनीति को लेकर उन्होंने खुलासे किये कि भाजपा सरकार को परास्त करने के लिये देश में इंडिया गठबंधन को जिताया जाएगा। यहां ईद के मौके पर उन्होंने अपने पुराने यार-दोस्तों और परिचितों वरुण गांधी के खिलाफ सन २०१४ में चुनाव लड़ चुके सपा नेता शकील अहमद और पप्पू रिजवान आदि के घर पहुंचकर पूरी गर्मजोशी से मुलाकात की। ईद की मुबारकबाद दी।