मुख्यपृष्ठनए समाचारसंतोष देशमुख हत्याकांड : दादा गुट का नेता ही निकला कातिल!

संतोष देशमुख हत्याकांड : दादा गुट का नेता ही निकला कातिल!

सामना संवाददाता / मुंबई
बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड के नौवें दिन आरोपी विष्णु चाटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लिहाजा, हत्याकांड में आरोपियों की संख्या अब चार हो गई है। विष्णु चाटे हत्या और रंगदारी का आरोपी बताया जा रहा है। विष्णु चाटे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। यह दादा गुट का तालुका अध्यक्ष है। बताया गया है कि उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल, मामले में मुख्य आरोपी सुदर्शन घुले समेत दो अन्य अभी भी फरार हैं।

सरपंच देशमुख का अपहरण कर हुई थी हत्या
मामला दर्ज करने में पुलिस ने की देरी

मस्साजोग तहसील में केज के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस बीच अपहरण के बाद विष्णु चाटे मृतक देशमुख के भाई धनंजय देशमुख के संपर्क में था। वह कह रहा था कि तुम्हारे भाई को लाकर छोड़ दूंगा। हालांकि, अपहरण के बाद केज पुलिस ने मामला दर्ज करने में देरी की। इस बीच संतोष देशमुख का शव मिलने के बाद सुदर्शन घुले, प्रतीक घुले, सुधीर सांगले, जयराम चाटे, महेश केदार, कृष्णा अंधाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही अजीत पवार गुट के केज तालुका अध्यक्ष विष्णु चाटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया।
विष्णु चाटे केज तालुका के कवडगांव का पूर्व सरपंच था। इसके बाद विष्णु चाटे को अजीत पवार गुट का केज तालुका अध्यक्ष बनाया गया। हालांकि, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सह-अभियुक्त होने के बाद उसे दादा गुट से निलंबित कर दिया गया था। विष्णु चाटे धनंजय मुंडे का समर्थक है और वाल्मीकि कराड का करीबी माना जाता है। विष्णु चाटे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

परिजनों से मिलने बीड जाएंगे शरद पवार
बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष पंडितराव देशमुख की हत्या का मामला बीते कुछ दिनों से राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से विपक्ष आए दिन आंदोलन और हंगामा कर रहा है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। अब खबर है कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार बीड का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र २० दिसंबर २०२४ को समाप्त हो रहा है। इसके तुरंत बाद २१ दिसंबर को शरद पवार बीड का दौरा करेंगे। शरद पवार मस्साजोग गांव पहुंचकर मृतक संतोष देशमुख के परिवारजनों से मुलाकात करेंगे और सांत्वना देंगे। इससे पहले, एनसीपी विधायक रोहित पवार ने भी मस्साजोग जाकर देशमुख परिवार से मुलाकात की थी। शरद पवार के बीड दौरे के दौरान वे न केवल परिवारजनों से मिलेंगे, बल्कि पुलिस जांच और स्थानीय हालात की भी समीक्षा करेंगे।

अन्य समाचार