सामना संवाददाता/ मुंबई
बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से पूरे राज्य में इस घटना का विरोध किया जा रहा है। वाल्मीक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और सीआईडी उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं वाल्मीक कराड को मंत्री धनंजय मुंडे का नजदीकी बताया जा रहा है, जिसके आधार पर मंत्री धनंजय मुंडे को वैâबिनेट से हटाने की मांग तेज हो गई है। इतना ही नहीं धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर भी की गई है। मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। वहीं कराड के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज होने के बाद वह फरार है। इधर, धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने के लिए संतोष देशमुख के छोटे भाई धनंजय देशमुख ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
धनंजय देशमुख ने जांच में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता ने राज्य के मंत्री और अजीत पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे पर मुख्य आरोपियों में से एक के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। इसमें धनंजय मुंडे को वैâबिनेट से हटाने और वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी की भी मांग की गई। औरंगाबाद पीठ के समक्ष दायर याचिका में मुंडे पर संतोष देशमुख की हत्या के लिए जिम्मेदार आपराधिक गिरोह के प्रमुख के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया गया है।